________________
[ ७६ ] श्वर भट्ट है- जोकि गुजरात के सोलंकियांका पुरोहित था आपने इसकी रचना वि. सं. १२८२ के करीबकी है।
(६) वसन्तविलास - इसको बालचन्द्रमूरिने तेरहवीं शताब्दी में बनाया है इसमें वस्तुपाल तेजपालका वृतान्त है ।
(७) धर्माभ्युदय महाकाव्य - विजय सेन मूरिके शिष्य श्री उदयप्रभसूरिने तेरहवीं शताब्दीमे इसको बनाया है । १४ सर्गेमे यह काव्य विभक्त है
(८) वस्तुपाल तेजपाल प्रशस्ति श्रीमान् जयसिंहसूरिने तेरहवी शताद्वी में इसे बनाया है.
•
(९) सुकृतसंतीर्तन - वि. सं. १२०५ के करीव लवणसिंह के पुत्र अरिसिंहने इसको बनाया है, इसमें अणहिलवाडेको वसाने वाले राजा वनराजसे लेकरके सुभट सामंतसिंह तकके चावडोंकी वंशावली तथा मूलराज से भीमदेव तक के, अणहिलवाडेके सोलंकियोंका एवं अर्णोराजसे वीरधवल तकके घोलका बाधेका संक्षिप्त वृतान्त और वस्तु
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Unwaway.Somatagyanbhandar.com