Book Title: Bharatvarsh ka Itihas aur Jain Dharm
Author(s): Bhagmalla Jain
Publisher: Shree Sangh Patna

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ (१४) ५-अजीव पदार्थों में आत्मा नहीं हुआ करती।जैन फिलास्फी में पदार्थों के जीव और अजीव स्पष्ट दो भेद हैं । उन का विश्वास ठीक वैसे ही है जैसे कि अब सर जगदीशचन्द्र बोस और दूसरे वैज्ञानिक मानने लगे हैं। ६-निःसंदेह दोनों संप्रदायों को अपनी २ धार्मिक पुस्तके है, परन्तु भाषामात्र का भेद है ओर विषय तो दोनों में एक ही प्रतिपादन किये गये हैं । श्वेतांबरों की पुस्तके प्रायः प्राकृत में हैं और दिगंबरो की संस्कृत में। ___ परन्तु लेखकों के अगले शब्द बड़ेही आपत्तिजनक और अनावश्यक हैं । क्या लेखक महानुभाव किसी भी धर्म की ऐसी दो शाखाओं का नाम लेसकते हैं जिनमें साधारण रूपमें छोटो २ बातों पर झगड़े नहीं होते रहते? तो क्या कभी किसी ऐतिहासिक ने इस प्रकार के शब्द कहने का दुस्सहास किया है ? या क्या कोई आजकल कर सकता है जबकि हिंदू मुसलमानों में एक दूसरे के विरुद्ध इतना जोश फैला हुआ है और विशेष कर स्कूलों में पढ़ाई जाने वालो किसी पुस्तक में ? क्या यह बतायेंगे कि श्वेतांबरों अथषा दिगंबरों को पुस्तकों में से कहीं एक दूसरे के विरुद्ध लड़ने झगड़ने का उपदेश दिया गया है। नहीं कदापि नहीं ? तो क्या आगे जाकर यह कहने में कि “एक जैन सब जीवों की रक्षा करता है । वह सब प्रकार से अपने पड़ोसी के भावों का सन्मान करता है" और जैनधर्म की

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120