________________
भारतवर्ष का इतिहास-भाग पहला
(बेखकः-श्रीयुत प्रजमोहनलाल शर्मा )
भारत इतिहास की यह पुस्तक हाल ही में (१६७) में नवल किशोर प्रेस' लखनऊ से प्रकाशित हुई है । पुस्तक हिंदो भाषा में है । इसके लेखक हैं श्री ब्रजमोहन शर्मा एम० ए०, बी. एस. सी), एम. आर ए०एस०। ___ आपकी पुस्तक में भी जैन धर्म का वर्णन सर्वथा दोष रहित नहीं है। इस में क्या त्रुटियां हैं, यह निम्न लिखित पत्र से जो लेखक महोदय की सेवा में लिखा गया था, विदित हो जायगा।
श्री प्रात्मानंद जैन सभा __ अंबाला शहर ।
१५-६-२७ श्रीयुत ब्रजमोहन शर्मा, एम० ए०, बी० एस० सी०,
एम० आर० ए० एस० C/o मैनेजर, नवलकिशोर प्रेस, लखनऊ। श्री मान जी, जय जिनेश !
मापका हाई स्कूल कक्षामों के लिये" लिखित "भारत वर्ष का इतिहास-प्रथम भाग" देखने में आया ।