________________
भामाशाह
ज्योतिषी-मिलेगा, अवश्य मिलेगा यह दुर्लभ शंख-रत्न । ज्योतिष का कथन कभी मिथ्या नहीं होता। पर यदि यह कभी अपनी उदारता से सर्वस्व भी दान कर दे तो भी आश्चर्यजनक न होगा।
भारमल्ल-इतनी उदारता ! हो, कोई हानि नहीं । उदारता कोई शोचनीय अवगुण नहीं, प्रशंसनीय गुण ही है।
ज्योतिषी- अब चलने की आज्ञा दीजिये, अभी दो चार गृहों में और जाना है।
भारमल-( सविनय ) अभी दो क्षण और रुकिये, पुत्र का नाम संस्करण क्या हो ? इतना और ज्ञातव्य है ।
ज्योतिषी-( कुछ सोंचकर ) भामा' अर्थात् स्त्री के निमित्त से इसका भाग्य चमकने वाला है और आप लोग वंश, परम्परा से 'शाह' कहलाते ही हैं । अतः भामाशाह' नाम सार्थक और सुन्दर रहेगा। __ भारमल्ल-( सहास ) साधुवाद महाराज ! साधुवाद !! आपके . मस्तिष्क में भी क्या सुन्दर नाम सूझा । ( ११ स्वर्ण मुद्राएं हाथ में देते हुए ) यह लीजिये अपनी दक्षिणा । आज आपको जो कष्ट दिया, उसके लिये क्षमा कर कृपा-भाव बनाये रखें ।
ज्योतिषी-( मुद्राएं मुट्ठी में दबा प्रसन्न होकर ) अब आज्ञा दीजिये, जब कभी आवश्यकता पड़े, स्मरण कीजियेगा ।
( गमन, पश्चात अन्य अभ्यागतों का मी गमन )
पटाक्षेप