Book Title: Bangal Ka Aadi Dharm
Author(s): Prabodhchandra Sen, Hiralal Duggad
Publisher: Vallabhsuri Smarak Nidhi

View full book text
Previous | Next

Page 15
________________ (बौद्ध) भिक्षु एवं दस देवमंदिर देखे थे। जैन संप्रदाय सम्बन्धी स ने कुछ भी उल्लेख नहीं किया । ६. पौंड्रवर्धन - ( उत्तर बंगाल ) ह्या सांग कजंगल से पौंड्रवर्धन में आया। यहां पर इसने बीस संघाराम तथा तीनहजार से अधिक बौद्ध भिक्षु देखे । इन में से अधिकतर हीनयान पंथी थे । शेष महायान पंथी थे । प्रायः एक सौ देवमंदिर थे एवं ब्राह्मण धर्मावलम्बी भिन्न भिन्न संप्रदायों में विभक्त थे । परन्तु निग्रंथों (अर्थात् जैन धर्मीवलम्बियों ) की संख्या ही सब से अधिक थी । पौंड्रवर्धन नगर से कुछ दूर पर एक स्तूप था ह्य ू सांग ने लिखा है कि यह स्तूप अशोक ने निर्माण करवाया था एवं भगवान तथागत बुद्ध ने इस स्थान पर तीन मास निवास कर धर्म प्रचार किया था । ७. कामरूप - (आसाम के अन्तर्गत गोहाटी प्रदेश) चीनी यात्री पौंड्रवर्धन से पूर्व की यात्रा कर एक बड़ी नदी ( करतोया) को पार कर कामरूप राज्य में पहुँचा । उस ने लिखा है कि "कामरूप के निवासी सभी देवोपासक हैं । कामरूप में बौद्धधर्म का प्रचार कभी भी न हो सका तथा कामरूप में एक भी बौद्धसंघाराम नहीं बना । जो बौद्धलोग कामरूप में निवास करते थे वे लोग गुप्त रीति से धर्मोपासना करते थे ।" किन्तु ब्राह्मण धर्म के प्रत्येक संप्रदाय के अनुयायियों की संख्या अत्यधिक थी *जैन मुनि निर्ग्रथ के नाम से प्रसिद्ध थे । जिस का अर्थ "गांठ बिना” अर्थात् राग-द्वेष की गांठ के बिना का होता है (Uttradhyayna Lecture Adhyayna XII 16, XVI 2. Acaranga, Pt II, Adhyayna III, 2 and Kalpa-Sutra Sut 130 etc.) (अनुवादक)

Loading...

Page Navigation
1 ... 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104