________________
----
---- -154
• वृहज्जैनवाणीसंग्रह
५३
aorminar
AnAAAAAAAnnanohnAAAAAAAAAAAAAN
NANAAAAAAnamon.
पांव में बेरी । उस वक्त तुम्हें ध्यानमें ध्याया था सवेरी ॥ तत्काल ही सुकुमालकी सब झड पडी बेरी । तुम राजकुँवरकी सभी दुखदंद निवेरी ॥ हो० ॥१८॥ जब सेठके नंदनको डसा नाग जु कारा। उस वक्त तम्हें पीरमें धर धीर * पुकारा ।। ततकाल ही उस बालका विष भूरि उतारा ।।
वह जाग उठा सोके मानों सेज सकारा हो०॥ १९॥ मुनिक मानतुंगको दई जब भूपने पीरा । तालेमें किया बंद भरी। लोहजजीरा । मुनिईशने आदीशकी थुति की है गंभीरा।"
चक्रेश्वरी तब आनिके सब दूरकी पीरा हो॥२०॥ शिव+ कोटिने हट था किया सामंतभद्रसों ॥ शिवपिंडकी चंदन ।
करौं शंकों अभद्रसों ॥ उस वक्त स्वयंभू रचा गुरु भावभद्रॐ सो । जिनचंद्रकी प्रतिमा तहां प्रगटी सुभद्रसों हो॥२१॥
सूवेने तुम्हें आनिक फलं आम चढाया। मेंढक ले चला।
फूल भरा भक्तिका भाया ॥ तुम दोनोंको अभिराम स्वर्ग* धाम बसाया । हम आपसे दातारको लख आज ही पाया ॥ हो०॥ कपि स्वान सिंह नेवला अज बैल विचारे! तियंच जिन्हें रंच न था बोध चितारे । इत्यादिको सुरधाम दे । शिवधाममें धारे । हम आपसे दातारको प्रभु आज निहारे।
हो० ॥ २३ ॥ तुमही अनंत जंतुका भयभीर निवारा। * वेदोपुरानमें गुरू गणधरने उचारा॥ हम आपकी। सरनागतीमें आके पुकारा । तुम हो प्रत्यक्ष कल्पवृक्ष । इच्छिताकारा हो॥२४॥ प्रभु भक्त व्यक्त भक्त जक्त मुक्त