________________
प्राकृत भाषा प्रबोधिनी
21
कहे जाते हैं । वे ये हैं-क, ग, च, ज, ट, ड, त, द, प, ब, ण, न, म, य, र, ल, व ।
संस्कृत में प्रयुक्त होने वाले ङ और ञ का प्रयोग प्राकृत में स्वतंत्र रूप से नहीं होता, किन्तु वर्गीय व्यंजन के साथ होता है, यथा- गङ्गा, पञ्च ।
('श' और 'ष' का प्रयोग में नहीं होता है, अतः प्राकृत में 33 व्यंजनों के स्थान पर 29 व्यंजन होते हैं। व और व का अभेद मानने से व्यंजन 28 होते हैं ।)
व्यंजन के दो प्रकार हैं
(1) असंयुक्त व्यंजन,
( 2 ) संयुक्त व्यंजन |
व्यंजन-परिवर्तन
(1) असंयुक्त व्यंजन
इसे सरल व्यंजन भी कहते हैं । क-ग-च-छ आदि व्यंजन स्वरसहित होते हैं, तब इन्हें सरल व्यंजन कहते हैं ।
सरल व्यंजन परिवर्तन
आदेर्यो जः 1 / 245
तीन प्रकार के होते हैं
1. आदि व्यंजन परिवर्तन, 2. मध्य व्यंजन परिवर्तन, 3. अंतिम व्यंजन परिवर्तन । 1. आदि व्यंजन परिवर्तन
: 1/228
स्वर से परे असंयुक्त अनादि न को ण होता है । यथा
नरः - णरो, नदी - णई, निमग्नः - णिमग्गो ।
पद की आदि में य को ज होता है ।
य > ज; यशस् - जसो, यति-जई ।
कुब्ज - कर्पर- कीलके - कः खोपुष्पे 1 / 181
कुब्ज; कर्पर और कीलक शब्दों के क को ख होता है । क > ख; कुब्जः -खुज्जो, कीलकः - खीलओ ।
पाटि - परुष- परिघ - पारिखा - पनस - पारि भद्रे फः 1 / 232
ञिन्नन्त पटि धातु और परुषादि शब्दों के प को फ होता है । प > फ; परुषः - फरुसो, परिघः फलिहो ।