Book Title: Jivvichar
Author(s): Shantisuri, Vrajlal Pandit
Publisher: Atmanand Jain Pustak Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ ७ ] आकाश में बादलोंके घिरनंपर कभी कभी सूक्ष्म जल तुषार गिरते हैं, वे, तथा घनोदधि ये सब, तथा और भी अप काय जीव के भेद हैं। प्र०-घनोदधि किसे कहते हैं ? उ०-स्वर्ग और नरक-पृथ्वी के आधार-भूत जलीयपिण्डको। "अग्निकायजीवों के भेद कहते हैं ।" इंगाल-जाल-मुम्मुर,-- उक्कासणि-कणग-विज्जुमाईआ। अगणिजिआणं भेआ, नायव्वा निउणबुद्धीए ॥६॥ (इंगाल) अंगार-ज्वालारहित काष्ठकी अग्नि, (जाल) ज्वाला, (मम्मर) कण्डेकी अथवा भरसाय की गरम राख में रहनेवाले अग्नि-कण, (उक्का) उल्का-अाकाशसे जो अग्निकी वर्षा होती है वह, (अमणि) अशनि-बजकी अग्नि, (कणग) आकाशमें उड़नेवालें अग्नि-कण, (विज्जुमाईश्रा) विजली की अग्नि इत्यादि, (अगणिजिाणं) अग्निकाय जीवों के (भेडा)भेद (निउणबुद्धीए) निपुण-बुद्धिसे-सूक्ष्मबुद्धिसे (नायव्वा) जानना ॥६॥ For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58