Book Title: Jivvichar
Author(s): Shantisuri, Vrajlal Pandit
Publisher: Atmanand Jain Pustak Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 38
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ ३५ ] बेइंदिय तेइंदिय, चउरिदिय देहमुच्चत्तं ॥२८॥ (वेइंदिय) द्वीन्द्रिय, (तेइंदिय) त्रीन्द्रिय और (चउरिदिय) चतुरिन्द्रिय जीवों के, (देहमुञ्चत्तं) शरीरका प्रमाण, (अणुकमसो) क्रमसे (बारसजोयण) बारह योजन, (तिन्नेव गाउपा) तीन गव्यूत-तीन कोस-और (जोय) एक योजन है ॥२८॥ __भावार्थ-दीन्द्रिय जातिकेजीवों का शरीर-प्रमाण, अधिक से अधिक, बारह योजन हो सकता है, इससे अधिक नहीं। इसका मतलब किसी द्वीन्द्रिय जातिसे है,कुल द्वीन्द्रियों से नहीं; ऐसाहीत्रीन्द्रिय जीवों का शरीर-प्रमाण तीन कोस और चतुरिन्द्रिय जीवों शरीर-प्रमाण एक योजन है। प्र०-योजन किसे कहते हैं ? उ०-चार कोस का एक योजन होता है। प्र०-गव्यूत किसे कहते हैं ? उ.-एक कोस को। "अब नारक जीवों का शरीर-प्रमाण कहते हैं" धणुसयपंचपमाणा,नेरइया सत्तमाइपुढवीए । तत्तो अद्धभृणा, नेया रयणप्पहा जाव ॥२६॥ For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58