Book Title: Jivvichar
Author(s): Shantisuri, Vrajlal Pandit
Publisher: Atmanand Jain Pustak Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 50
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ ४७ ] भावार्थ--प्राणोंकी संख्या दस हैं.-पाँच इन्द्रियाँ, श्वासोच्छास, आय,मनोबल, बचनपल और कायबल। इन दस प्रारमों में से चार-त्वचा, श्वासोच्छास, श्रायु और कायबल एकेन्द्रिय जीवों को होते हैं; दीन्द्रिय जीवों कोछःप्राण---त्वचा, रसना (जीभ), श्वासोच्छास,आयु,कायबल और बचनबल;त्रीन्द्रिय जीवों को सात प्राण-त्वचा, जीभ, नाक, श्वासोच्छास, आय, कायबल और बचनबल; चतुरिन्द्रिय जीवों को आठ प्राण-पूर्वोक्त सात, और आँख । असन्नि-सन्नि-पंचिं, दिएसु नव दस कमेण बोधव्वा । तेहिं सह विप्पओगो, जीवाणं भण्णए मरणं॥४३॥ (असन्नि सन्नि-पंचिंदिएस) असंज्ञी पञ्चेन्द्रिय तथा संज्ञी पञ्चेन्द्रिय जीवों को ( कमेण ) क्रम से (नव दस) नव और दस प्राण (वोधना) समझना (तेहिं सह) उनके साथ (विप्पोगो) विप्रयोग वियोग,(जीवाण)जीवों का (मरण) मरण(भएणए) कहलाता है॥४३॥ भावार्थ--असंज्ञी पञ्चेन्द्रियों को त्वचा, जीभ, नाक, आँख, कान, श्वासोच्छ्रास, आयु, कायषल For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58