Book Title: Jambu Gun Ratnamala
Author(s): Jethmal Choradia
Publisher: Jain Dharmik Gyan Varddhani Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 6
________________ निवेदन। श्री जैन धार्मिक ज्ञान वर्द्धनी सभा ब्यावर के पुस्तकें विभाग द्वारा जैन धर्म सम्बन्धी नाना प्रकार की पुस्तकें प्रकाशित होती रहती हैं । १-इसके लिये जो सज्जन पुस्तकें लिख कर या अनुवाद कर कर भेजेंगे, उनका यह विभाग बहुत ही कृतज्ञ होगा। २-जो दानी अपने व्यय से किसी पुस्तक को प्रकाशित करा देंगे, उस पुस्तक का मूल्य उनकी इच्छानुसार रक्खा जावेगा।३-पुस्तक प्रकाशन में अधिक सहायता देने वाले या किसी प्रकार की विशेष सहायता देने वाले सज्जनों के शुभ नाम धन्यवाद सहित उसी पुस्तक में प्रकाशित करा दिये जाया करेंगे । ४-प्रत्येक पुस्तक का कुछ न कुछ मूल्य अवश्य रक्खा जावेगा, क्योंकि बिना मूल्य की पुस्तक की यथार्थ कदर नहीं होती। ५-पुस्तकों का बिक्री का जो द्रव्य प्राप्त होगा, वह पुस्तक प्रकाशन के कार्य में ही लगाया जावेगा। -साहिबचन्द्र जैन उपमन्त्री पुस्तक विभाग श्री जैन धार्मिक ज्ञान वर्द्धिनी सभा ब्यावर. सर्व पुस्तक मिलने के पतेः-[१] मुन्शी केशरीमल मोतीलाल रांका अर्जीनवीस न्यावर. [२] श्रीमान् पद्मसिंहजी जैन मानपाडा आगरा

Loading...

Page Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 ... 96