Book Title: Jain Siddhant Bhaskar
Author(s): Hiralal Professor and Others
Publisher: Jain Siddhant Bhavan

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ 989 हुए लेन सा० और रैकस सा० लोगों में बहुत ही प्रसिद्ध थे । रैकस (Raikes) सा० ने सन् 'रकसगंज' बसाया था और उसके बाद लेन सा० ने 'लेन – टेंक' सन् १८७२ ई० में मैनपुरी में वैश्यों की संख्या ७४३३ थी, जिनमें ये जैनी अग्रवाल, खंडेलवाल, बुढ़ेलवाल आदि उपजातियों में बँटे १८४८ - १८५० ई० में (तालाब) बनाया था । अधिकांश जैनी थे । * थे ! भास्कर माग ४ विक्रमीय १९वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध - भाग में वहाँ बुढ़ेले जैनियों की प्रधानता थी । उनमें मी 'रुइया' वंश के महानुभाव प्रमुख और राज्यमान्य थे I उस समय वहाँ चौहानवंशी राजा दलेलसिंह जी का राज्य था; किंतु मालूम ऐसा होता है कि दिल्ली के हया-वंश मुसलमान बादशाहों के वह करद थे, क्योंकि तात्कालीन कवि कमलनयनजी ने मैनपुरी को आगरा सूबा, सरकार कन्नोज, चकला इटावा, परगना भीमगाम (भोगाँव) में अवस्थित लिखा है । यह शासन व्यवस्था मुग़ल-सरकार की थी, यह बात 'आइने अकबरी' कं देखने से स्पष्ट होती है । उल्लिखित कवि कमलनयन जी हमें बताते हैं कि मैंनपुरी के जनियों में तब साहु नंदराम जी प्रमुख थे। केवल जैनियों के ही नहीं, बल्कि वह पुरवासियों, के सिरमौर थे । उन्हें वह काश्यपगोत्री नगरावार कहते हैं | वर्तमान 'रुइया - वंश' के ज्ञात आदिपुरुष श्रीशिवसुखराय जी थे, जिनके पुत्र कुंदनदास और पौत्र नंदराम थे । नंदरामजी ने रुई का व्यापार आरंभ किया था, जिस की वृद्धि उनके पुत्र साहु धनसिंह जी ने की थी । इस व्यापारिक सफलता के कारण ही साहु नंदराम का वंश था । साहु नंदराम की संतति में साहु उतफ़तराय जो थे, 'रुइया' नाम से प्रसिद्ध हुआ जो लेखक (का० प्रसाद) के See:Statistical, Descriptive and Historical Accounts of the N. W. P. of India by E. T. Atkinson, Vol. IV. pp. 474-720. ተ " आगरे के सूबे में चकत्ता इटावा बसै, जाक सिरकार कन्नौज एक अनिये । तिसही इटाए के पहने में भीमप्राम, तिसमें मैनपुरी जहां राजे रजवानी पैसृपति दलेल सिंघ जाने कोई नांहि विंगदेहि, सदा दान दीन दुखी पहिचानिये ।" — जसवन्तु नगर के जैन मंदिर में विराजमान हस्तलिखित "जिनदत्त चरित्र" में देखों " जाति बुढ़ ले वंश जदु । मैंमपुरी सुख वासु ॥ 'नगरावार कहावते, कासिप गोत सु तासु ॥ नन्द राम इक साहू वहीं, पुरवासिन सिरमौर ।" Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat - देखा वरांग चरित्र उपरोक्त मन्दिर में । www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122