Book Title: Jain Shasan 2008 2009 Book 21 Ank 01 to 48
Author(s): Premchand Meghji Gudhka, Hemendrakumar Mansukhlal Shah, Sureshchandra Kirchand Sheth, Panachand Pada
Publisher: Mahavir Shasan Prkashan Mandir
View full book text
________________
श्रीभद्रसेन
.१०८ धर्म स्थान शासन (अ6455)विशेषist.४-११-२००८, भगणार
वर्ष-२१
अंs-
भद्रसेन कहते हैं, 'प्रभु! आपकी कृपा से ही ज्ञान प्राप्त हुआ है। उसके योग से मैं मार्ग जान सका हूँ। आचार्यश्री अधिक स्पष्टीकरण करने के लिए शिष्य को पूछते है, 'वत्स ! वह ज्ञान प्रतिपातिया अप्रतिपाति?'
भद्रसेन कहते है, 'भगवन ! अप्रतिपाति । 'यह सुनकर आचार्यश्री कंधे पर से उतरकर केवलज्ञानी शिष्य से क्षमा-याचना करते हैं । अपने ही क्रोध के कारण जो अपराध हुआ है उसका उन्हें तीव्र पश्चाताप होता है और मन ही मन सोचते हैं, 'हाँ... मैं कैसा पापी? इतने वर्षों से संयम, तप, स्वध्याय आदि की आराधना करने पर भी बात बात में क्रोध के आधीन होकर मुझे उग्र होने में देर नहीं लगती है। आचार्य के पद पर आरुढ़ होने के बावजूद मैं इतनी क्षमा नहीं
रख सकताहूँ। मेरा संयम,मेरी आराधना वाकई निष्फल हो गई। इस नवदीक्षीत को धन्य है। अभी कल ही जिसने संयम स्वीकार किया है, उसमें कैसी अद्भुत क्षमा ! कैसी अप्रतिम सरलता! और कैसा उनका अनुपम समर्पण ! मैं हीनभाग्य हूँ। यह पुण्यात्मा तैर गया, मैंने पाया है फिर भी डूब रहा हूँ।
इस प्रकार सोचते और केवलज्ञानी नूतन मुनि से क्षमा मांगते हुए, अपनी आपकी लघुता और सरलतापूर्वक निंदा करते हुए, शुभ ध्यान में लीन होकर आचार्य महाराज ने भी क्षपक श्रेणी पर आरुढ होकर केवलज्ञान पाया। इस प्रकार गुरु व शिष्य दोनों ही तैर गये। धन्य सरलता! धन्य
क्षमापना!
પ. પૂ. આ. શ્રી વિજય અમૃત સૂરીશ્વરજી મ. સા. ના પટ્ટધર
પૂ. આ. શ્રી વિજય જિનેન્દ્ર સૂરીશ્વરજી મહારાજની. પ્રેરણાથી જૈન શાસન ૧૦૮ ધર્મકથા વિશેષાંક ને હાર્દિક શુભેચ્છા
૫. પૂ. આ. શ્રી વિજય અમૃત સૂરીશ્વરજી મ. સા. ના પટ્ટધર પૂ આ. શ્રી વિજય જિનેન્દ્ર સૂરીશ્વરજી મહારાજની પ્રેરણાથી જૈન શાસન ૧૦૮ ધર્મકથાવિશેષાંક ને
હાર્દિક શુભેચ્છા
NITIN SOLANI (B.Com.. LLB)
Mobile: 9426978476
CHANDRAKANT H. SAVLA
SOLANI'S
He & She Play House & Nursery
Computer Job Work D.T.P. Job Work Scree 1 & Offset Printing
StdT]IN]
Eng./Guj. Electronic & Manual Typing Cyclostyle
DHIRENDRA PLASTIC INDUSTRIES
Manufacturers of: ALL KINDS OF ELECTRICAL BRASS PARTS 56,DIGVIJAY PLOT, JAMNAGAR - 361005.
Phones : 10288)10)564289 (R)564599 SIS. CON. : DARSHAK BRASS PRODUCTS
SOLANI TYPE CLASS &
Xerox Copy Jumbo Xerox Colour Xerox Lamination Spiral Buy
SOLANI GROUP Anandabawa Chaklo, Near Kacheri Fali, Jamnagar-391001
Phone:(0288) 2671830