Book Title: Jain Hiteshi 1914 Ank 03
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 45
________________ दान और शीलका रहस्य । १६९ हानिके सिवा किसी प्रकारके लाभकी ज़रा भी आशा नहीं कर सकते । शील । जहाँ दान नहीं वहाँ शील या चारित्र कदापि नहीं ठहर सकता । हृदयकी विशालता के बिना क्षमाबुद्धि, सहनशीलता, इन्द्रियनिग्रह और वृत्तिसंक्षेपका होना सर्वथा असंभव है । वीर भगवान्ने दानके पश्चात् शीलका उपदेश दिया है; परन्तु यह स्मरण रखना चाहिए कि केवल ब्रह्मचर्यपालनको ही शील नहीं कहते हैं; यह चारित्र ( Character ) के अर्थमें भी आता है । इस गुणका स्पष्ट ज्ञान होनेके लिए, बारह व्रतोंकी योजना की गई है । मैंने इन व्रतोंका 'स्वरूप इस तरह समझा है: ( १ ) ऐसी सावधानी से - यत्नाचारसे ( Guardedy-thougbtfully ) कार्य करो, वचन कहो और विचार करो कि जिससे किसी जीवको कष्ट न पहुँचे। ऐसी कोशिश करो, जिससे कम से कम जीवोंको कमसे कम कष्ट पहुँचे । ( अहिंसा ) ( २ ) जिस बात को तुम जिस उसको उस ही रूपमें प्रकट करो। प्रकारकी तबदीली न करो। लोकेषणाको कुएमें फेंक दो। निन्दा करना, रूपमें जानते हो - मानते हो, लाभ या डरसे उसमें किसी लोकभय, नैतिक निर्बलता और इसी तरह हँसी दिल्लगी करना, पर फिजूल गप्पें हाँकना आदि हानिकारक या लाभहीन–निरर्थक प्रवृत्तिमें वचनबलका भी दुरुयोग मत करो । ( सत्य ) Jain Education International ducation For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104