________________
प्रेषक : डॉ. गुलाबचन्द्र जैन (रीडर भौतिकी,शासकीय इंजीनियरींग कालेज)
आवास- डी-3, धरमपुरा कालोनी नं.एक
जगदलपुर - 494 005 जिला :बस्तर (म.प्र.) दि.10-11-88 .
पूज्य मुनिवरजी,
विनम्र नमन।
तीर्थंकर पत्रिका अंक (क्र.195-196) जुलाई-अगस्त 1987 का पढने को मिल गयाएक मित्र के घर ।डॉ. अनिलकुमार जैन के प्रश्नो के उत्तर आपके द्वारा दिए गये हैं उस अंक में । सत्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता पूर्वक आपके समाधान की शैलीसे मैं बहुत प्रभावित हुआहूँ।मैं इस विषय में रुचिवान हूँ । किन्तु कोई प्रामाणिक व्यक्ति मिल ही नहीं रहा था ।क्या मैं आशा कर सकता हूँ कि आप मुझे मार्गदर्शन करने की कृपा करेंगे। आपका पता तीर्थंकर अंक क्र.199 से लिखा है ।
आपकी कृपाका आकांक्षी
गुलाबन्द्र जैन