Book Title: Dravyasangrah
Author(s): Nemichandra Siddhant Chakravarti
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ द्रव्य संग्रह बर्ष उपयोग दो प्रकार का है-१-दर्शनोपयोग, २-झानोपयोग । उनमें दर्शनोपयोग चार प्रकार का होता है--चक्षुदर्शनोपयोग, २-अचक्षुदर्शनोपयोग, ३-अधिदर्शनोपयोग और ४-केबलदर्शनोपयोग। प्र०-उपयोग किसे कहते हैं ? ३०-चैतन्यानुविधायी आत्मा के परिणाम को उपयोग कहत हैं। प्र०-उपयोग का शाब्दिक अर्थ क्या है ? उ.-उप याने समीप या निकट । योग का अर्थ है सम्बन्ध । जिसका आत्मा से निकट सम्बन्ध है उसे उपयोग कहते हैं। शानदर्शन का भारमा से निकट सम्बन्ध है । अतः इन दोनों को उपयोग कहते हैं। प्र०-दर्शनोपयोग किसे कहते हैं ? उल-जो वस्तु के सामान्य अंश को ग्रहण करे उसे दर्शनोपयोग कहते हैं। प्र०-जानोपयोग किसे कहते हैं ? जल-जो वस्तु के विशेष अंश को ग्रहण करे उसे शानोपयोग कहते प्र०-चक्षुदर्शनोपयोग किसे कहते हैं ? उ०-इन्द्रिय से उत्पन्न होने वाले ज्ञान के पहले जो वस्तु का सामान्य प्रतिभास होता है, उसे चक्षुदर्शनोपयोग कहते हैं। प्र०-अचक्षुदर्शनोपयोग किसे कहते हैं ? ३०-चक्षु इन्द्रिय को छोड़कर शेष स्पर्शन, रसना, प्राण और कर्ण सया मन से होने वाले शान के पहले जो वस्तु का सामान्य आभास होता है उसे अचक्षुदर्शन कहते हैं। प्र०-अवधिदर्शन किसे कहते हैं । २०-अवषिजान के पहले जो वस्तु का सामान्य आभास होता है उसे अवधिवर्शन कहते हैं। प्र-केवलदर्शन किसे कहते हैं ? उ० केवलज्ञान के साथ होने वाले वस्तु के सामान्य आभास को केवलदान कहते है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83