Book Title: Dravyasangrah
Author(s): Nemichandra Siddhant Chakravarti
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ द्रव्य संग्रह २३ पुदगल द्रव्य की पर्याय सहो बंधो सुहमो थूलो संहाणभेवतमछाया । उज्जोदावषसहिया, पुग्गलबब्बस्स पज्जाया ॥१६॥ अन्वयार्थ--- ( सद्दो) शब्द । (बंधो) बन्ध । (सुहुमो) सूक्ष्म । (थूलो ) स्थूल । ( संठाणभेदतमछाया ) आकार, टुकड़े, अन्धकार और छाया। ( उज्जोक्षादवसहिया ) उग्रोत और आतप सहित । ( पुग्गलदण्वस्स) पुद्गलद्रव्य को। ( पजाया ) पर्याय { । मर्ष शब्द, बन्ध, सूक्ष्म, स्थूल, आकार, टुकड़े, अन्धकार, छाया, उग्रोत और बातप-ये दस पुदगल की पर्यायें हैं। प्र-शब्द के भेद बताइये? सक-शब्द के दो भेद है-१-भाषारूप और २-अभाशाल्प। प्र०-भाषात्मक शब्द के भेद कौन से हैं ? ३०-भाषात्मक शब्द के दो भेद हैं-१-सासर भाषा, २-अनार भाषा । प्र० साक्षर शब्द किन्हें कहते हैं? उ-जिसमें शास्त्र रचे जाते हैं और जिससे आर्य और म्लेच्छों का व्यवहार चलता है ऐसे संस्कृत, प्राकृत, हिन्दी आदि शब्द सब साक्षर दाम्य हैं। प्र०-अनक्षर शब्द किन्हें कहते हैं? ०.जिससे उनके सातिशय ज्ञान के स्वरूप का पता लगता है ऐसे दो इन्द्रिय आदि जीवों के शब्द अमक्षरात्मक शब्द हैं । ( साक्षर व अनार दोनों शब्द प्रायोगिक हैं) प्र०-अभाषात्मक शब्द के भेद बताइये। च-अभाषात्मक शब्द दो प्रकार के हैं--१-प्रायोगिक, स्पेससिक । प्र०-प्रायोगिक शब्द कौन से हैं। १०-तस्, वितस, धन और सौषिर के भेद से प्रायोगिक शब्द पार प्रकार के हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83