Book Title: Dravyasangrah
Author(s): Nemichandra Siddhant Chakravarti
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 48
________________ द्रव्य-संग्रह पाँच भेद-हिसा अविरति, असत्य अवरति, चौर्य अविरति, कुशील अविरति और परिग्रह अविरति । प्र-प्रमाद किसे कहते हैं ? इसके पन्द्रह भेद बताओ। उ०-शम क्रियाओं में उत्साहपुर्व प्रवृत्ति नहीं करना प्रमाद है या स्वरूप की असावधानी। इसके पन्द्रह भेद-४ विकथा, ४ कषाय, ५ इन्द्रिय विषय, १ निद्रा और १ स्नेह है। प्र०-योग किसे कहते हैं ? उसके भेद बताइये ? उ०-मन, वचन, काय को क्रिया को योग कहते हैं। इसके तोन भेद-मनोयोग, वचनयोग और काययोग । प्र. कषाय के ४ भेद कौन से हैं ? ०-१-कोष, २ माघ, २-माया और ४- साम । द्रव्यास्त्रव का स्वरूप व भेद णाणावरणादोणं जोग्गं जं पुग्गलं समासदि । बम्बासवो स ओ, अणेयभेमो जिगलादो ॥३१॥ बम्बया (णाणावरणादोणे ) ज्ञानावरण आदि कर्मों के। ( जोग्गं ) योग्य । (जं) जो। (पुग्गलं ) पुद्गल । ( समासवदि ) आता है । (स ) वह । (जिणक्खादो) जिनेन्द्रदेव के द्वारा कहा हुआ। ( दम्बासवो) द्रव्यास्रव । ( अणेयभेदो) अनेक प्रकार का । ( णेओ) जानना चाहिए। बर्ष शानावरण आदि आठ कर्मों के योग्य जो पुद्गल आता है, वह व्यास्रव जिनेन्द्र देव के द्वारा कहा हुआ अनेक प्रकार का जानना चाहिए। प्र-द्रव्याखव किसे कहते हैं ? . उ.--ज्ञानावरणादि आठ कर्मों के योग्य जो पुद्गल आता है, उसे द्रव्यानव कहते हैं। प्र-संक्षेप में द्रव्यास्रव कितने प्रकार का है ? उ०-द्रव्यासव संक्षेप में आठ प्रकार का है-ज्ञानावरण, दर्शनावरण, वेदनीय, मोहनीय, आयु, नाम, गोत्र और अन्तराय ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83