Book Title: Dravyasangrah
Author(s): Nemichandra Siddhant Chakravarti
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 49
________________ द्रव्य-संग्रह प्र०--विस्तार से द्रव्यासव के भेद बताइये । उ.-विस्तार से-ज्ञानावरण ५, दर्शनावरण ९, वेदनीय २, मोहनीय २८, आयु ४, नान ९ः, गोग: मौन 4 के मेट से १४८ प्रकार का है। सूक्ष्मदृष्टि से इनके भी परिणामों को तारतम्यता की अपेक्षा से संख्यात, असंख्यात भेद भी हो जाते हैं। इसलिए ग्रन्थकार ने द्रव्यानव को ( अणेय भेदो) अनेक भेद वाला कहा है। भाषबन्ध व द्रव्यबध का लक्षण बज्मवि कम्मं शेण दुचेवणभावेण भावबन्धो सो। कम्मावपवेसाणं । अण्णोण्णपवेसगं इवरो ॥३२॥ अन्वयार्ष (जेण! जिस । ( चेदणभावेण ) मिथ्यात्वादि रूप आत्मपरिणाम से। (कम्म) कर्म । ( बजादि ) वैषता है। ( सो ) वह । ( भावबंधो) भावबन्ध है । (दु) और । ( कम्मादपदेसाणं) कर्म और आत्मा के प्रवेशों का । ( अपणोण्णपवेसणं ) एकमेक होना । ( इहरो) द्रव्यबन्ध है। अर्थ मिथ्यात्वादि रूप जिन चेतन परिणामों से कर्मबन्ध होता है वह भावबन्ध है और कर्म तथा आत्म-प्रदेशों का एकमेव होना द्रव्यबन्ध हैं। प्रा-बन्ध किसे कहते हैं ? उ०-जीव कषाय सहित होने से कर्म के योग्य कार्मण वर्गणारूप पुद्गल परमाणुओं को जो ग्रहण करता है, वह बन्ध है । प्र.-बन्ध के कितने भेद हैं ? उ-दो भेद हैं-१-भाववन्ध, २-द्रव्यबन्ध । प्रम-भावबन्ध किसे कहते हैं ? उ.-जिन मिथ्यास्दादि आरम-परिणामों से कर्म बैधता है वह भावबन्ध कहलाता है। प्र०-द्रव्यबन्ध किसे कहते हैं ? १०-जो कर्मवन्ध होता है उसे द्रव्यबन्ध कहते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83