Book Title: Darshansara
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ दर्शनसार । अर्थ-इसी प्रकार और भी आगमविरुद्ध बातोंसे दृषित मिथ्या शास्त्र रचकर वह पहले नरकको गया। विपरीतमतकी उत्पत्ति । सुब्बयतित्थे उज्झो खीरकदंबुत्ति सुद्धसम्मत्तो। सीसो तस्स य दुढो पुचो विय पब्बओ वक्को॥१६॥ सुव्रततीर्थे उपाध्यायः क्षीरकदम्ब इति शुद्धसम्यक्त्वः । शिप्यः तस्य च दुष्टः पुत्रोपि च पर्वतः वक्रः ॥ १६ ॥ अर्थ-बावीसवें तीर्थकर मुनिसुव्रतस्वामीके समयमें एक क्षीरकदम्ब नामका उपाध्याय था । वह शुद्ध सम्यग्दृष्टि था। उसका (राजा वसु नामका ) शिष्य दुष्ट था और पर्वत नामका पुत्र वक्र था। विवरीयमय किच्चा विणासियं सञ्चसंजमं लोए । तत्तो पत्ता सब्वे सत्तमणरयं महाघोरं ॥ १७ ॥ विपरीतमतं कृत्वा विनाशितः सत्यसंयमो लोके । ततः प्राप्ता. सर्वे सप्तमनरकं महाघोरम् ॥ १७ ॥ अर्थ-उन्होंने विपरीत मत बनाकर संसारमें जो सच्चा संयम जीवदया ) था, उसको नष्ट कर दिया और इसके फलसे वे सब (पर्वतकी माता आदि भी) घोर सातवें नरकमें जा पड़े। वैनयिकोंकी उत्पत्ति। सब्वेसु य तित्थेसु य वेणझ्याणं समुन्भवो अस्थि । सजडा मुंडियसीसा सिहिणो णंगा य केई व ॥१८॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68