________________
चतुर्थ खण्ड : तीसवाँ अध्याय
५२७ स्वेदन, लेखन (Counter Irritants) तथा विरेचन, फलवीत्ति (Irritants) तथा अभ्यग, अजन, नस्य आदि करना चाहिये। भोजन एव औषधि के रूप में ऐसी कल्पना करनी चाहिये जिससे मल, मूत्र तथा वायु (अपान या डकार) पर्याप्त मात्रा में निकले । भोजन मे ग्राम्य (पालतू ), आनुपदेशज तथा जलचर जीवो के मास तथा जौ का ( वहुमूत्रशकृद्-यव ) का बहुल प्रयोग करना चाहिये । बैगन, मूली, गुड, अदरक, नीबू, यवाखार, हरीतकी, लवड्ग, होग, द्राक्षा, पचलवण का अधिक प्रयोग करना चाहिये । औपधि के रूप मे विशेषतः वायु एवं पुरीपज उदावत मे मद्य, आसवारिष्ट, एरण्ड तैल, अमलताश का मज्जा, त्रिवृत् ( काली 'निशोथ ), सेहुण्ड, दन्ती वीज, गोमूत्र आदि का प्रयोग करना चाहिये।
वायु का अवरोध हो तो उदर पर तेल की मालिश और सेक करके आस्थापन द्रव्यो से वस्ति देना और पुरीपज उदावत मे आनाह की वक्ष्यमाण चिकित्सा का क्रम रखना चाहिये ।
आस्थापन द्रव्यों में-त्रिवृत्, बिल्व, पिप्पली, कुष्ठ, सर्पप, वच, इन्द्रयव, शतपुष्पा, मुलैठी ये दश द्रव्य विशेप लाभप्रद होते है, अस्तु, इनके कपाय से वस्ति देना उत्तम रहता है। (च) ।
उदावत में सामान्य सप्तलादिगण की औषधियाँ--सप्तला, शखिनी श्वेता, आरग्वध, तिल्वक, श्यामा, दन्ती, द्रवन्ती, स्नुही, त्रिवृत्, अमृता, महाश्यामा, काम्पिल्लक, करंज, स्वर्णक्षोरी-ये सभी तीन क्षोभक और रेचक औपधियाँ है इनका उपयोग रेचन में करे ।
.. मूत्रोदावर्त मे-मूत्र के वेग के अभिहत होने वाले उदावत मे मूत्रावरोध, होता है। एतदर्थ १ मद्य मे काला नमक मिलाकर पिलाना । २. मद्य मे छोटी इलायची का चूर्ण- मिलाकर पिलाना। ३ दूध मे जल-मिलाकर पिलाना । ४. जवासा अथवा अर्जुनकी छाल की काढा पिलाना। ५ ककडी के बीज को पानी मे पीसकर थोडा सेंधानमक मिलाकर पिलाना । ६ लघुपंचमूल कषाय या उससे सिद्ध क्षीर का पिलाना । ७ द्राक्षा का कषाय पिलाना । ८ मुनक्का के कपाय मे या अगूर के रस मे यवक्षार तथा शर्करा प्रत्येक १ माशा मिलाकर पिलाना । ९ शतावरी का.स्चरस या कषाय शक्कर मिलाकर या १० कुष्माण्ड स्वरस या कषाय का शक्कर के साथ पिलाना भी उत्तम रहता है।
लेप-पेडू या वस्ति के ऊपर चूहे की मोगी, या चूहे के बिल की मिट्टी, किंशुक ( पलाश पुष्प ) को पीसकर किंचित गर्म करके लेप करना। गोखरू के वीज, मदनफल, चूहे की, मीगी, ककडी-के बीज, केले की जड को काजी के साथ पीसकर लेप करना । अन्य भी मूत्रकृच्छ तथा अश्मरी में प्रयुक्त होने वाली