Book Title: Bhagawan Parshwanath Part 01
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ कमठ और मरुभूति । ( २ ) कमठ और मरुभूति ! लागै कोय ॥ " " जैसी करनी आचरें, तैसो ही फल होय । इन्द्रायनकी बेलिकै. आंब न कमठ - हाय ! मैं कहां जाऊं; कैसे इस जलते हुए दिलको शांति दिलाऊं ? विसुन्दरीकी बांकी चितवनने गजब ढा दिया है। एक ही निगाह में मृगनयनी मेरे हृदय के ट्रंक २ कर गई है । न उठते चैन है और न बैठते आराम है, खाना पीना सब हराम है !! अबतो उसी सुन्दरीकी याद रह २ कर मारे डाल रही है । क्या करूं मैं उस मनमोहिनी मूरतको कैसे पाऊं ? मेरे कहने में वह आती नहीं । जब देखो तब धर्मकी बातें बघारती है । लेकिन कुछ भी हो, मेरा जीवन तो उसके बिना किसी तरह भी टिक नहीं सक्ता | मित्र कलहंस ही शायद इस जलते जोको सान्त्वना दिलानेका कुछ उपाय बतलाये । पर हाय ! उसे मैं कहां द्वंद्वं । प्यारी विसुन्दरीकी याद तो मुझे कुछ भी नहीं करने देती । उसकी भोली भाली सुडौल सुंदर सूरत मेरे नेत्रोंके अगाड़ी हरसमय नाचती रहती है । हाय ! विसुन्दरी ! कलहंस - मित्र कमठ ! आज उदास कैसे पड़े हुए हो? तुम्हें अपने तनमनकी कुछ भी सुध-बुध नहीं है । कहो, क्या भांग पी ली है ? [ ७ कमठ - अहा कलहंस, खूब आये ! भाई, भांग क्या पीलीऐसी भांग पी है जैसी शायद ही कोई पीताहो पर क्या बताऊँ ? बताये बिना काम भी तो नहीं चलेगा !

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 208