________________
Jan
विजय वल्लभ रथयात्रा का संचालन
अखिल भारतीय विजय वल्लभ स्वर्गारोहण अर्द्धशताब्दी महोत्सव महासमिति द्वारा वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवन् श्रीमद् विजय रत्नाकर सूरीश्वर जी महाराज की सद्प्रेरणा एवम् शुभ आशीर्वाद से जम्मू से कन्याकुमारी तक विजय वल्लभ रथयात्रा का आयोजन किया गया। महोत्सव महासमिति ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में भ्रमण करने वाली इस रथयात्रा को कुशलता पूर्वक संचालन के लिये प.पू. गच्छाधिपति जी के निर्देशानुसार रथयात्रा के सम्पूर्ण संचालन का कार्यभार “विजय वल्लभ सेना उत्तरी भारत" के उत्साही कार्यकर्त्ताओं को सौंपा। विजय वल्लभ सेना ने इस कार्यभार को प्राप्त कर अपने आपको पुण्यशाली माना। “महोत्सव महासमिति” एवम् “विजय वल्लभ सेना" के पदाधिकारियों ने इस वृहतकार्य की पूर्व तैयारी की और रथयात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए श्रीसंघों में जाकर इस कार्यक्रम की पूर्व जानकारी तथा विभिन्न प्रकाशित सामग्री उस नगर के श्रीसंघ के पदाधिकारियों को दी।
इस भव्य रथयात्रा के लिए एक भव्य रथ का निर्माण व उसकी अनूठी साज-सज्जा श्री शांतिलाल जी जैन लुधियाना वालों ने की। रथ को कलात्मक तथा सुसज्जित करने के लिए, श्री शांति लाल जी जैन ने दिन-रात एक करके कड़ा परिश्रम किया। इस के साथ ही वे लुधियाना से सम्पूर्ण भारत वर्ष में रथयात्रा के साथ ही रहे। श्री नीरज जैन, श्री आशीष जैन सम्पूर्ण रथयात्रा के सक्षम व सजग सारथी रहे। इस भव्य रथ के दर्शन कर, सभी भक्तजन मंत्र-मुग्ध हो गए और रथ-निर्माणकर्त्ता की मुक्तकंठ से सराहना की।
विजय वल्लभ सेना के सदस्य तथा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति रथयात्रा के संचालन के लिए, समय-समय पर विभिन्न नगरों में जाते रहे और रथयात्रा को अपने गंतव्य स्थान की ओर पहुंचाने में पूरा योगदान दिया।
रथ निर्माणकर्त्ता एवं यात्रा प्रमुख
76
श्री शांति लाल जैन लुधियाना
श्री नीरज जैन लुधियाना
श्री आशीष जैन लुधियाना
विजय वल्लभ रथ यात्रा के संचालक
प्रो. राजेन्द्र जैन संयोजक रथ यात्रा
| विजय वल्लभ रथ के सारथी
PORAR
श्री पद्म जैन लुधियाना
श्री उमेश जैन संचालक रथ यात्रा
श्री सतीश जैन
अम्बाला
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
For Private & Personal Use Only
श्री राजेश जैन वित्त सचिव रथ यात्रा
श्री अरविन्द जैन
अम्बाला
www.jainelibrary.org