________________
बटाला नगर में रथ यात्रा
का भव्य अभिनन्दन
जम्मू शहर में कारों-स्कूटरों के काफिले
के साथ रथ का वन्दन-अभिनन्दन PARA
श्री आत्मानन्द जैन सभा बटाला द्वारा रथ का भव्य
स्वागत किया गया, प्रधान श्री विमल कुमार जैन आदि गणमान्य व्यक्तियों ने गुरु वल्लभ का अभिनन्दन किया, माल्यार्पण किया भव्य शोभायात्रा
के साथ रथ नमक मण्डी पहुंचा।
दिनांक 10 फरवरी सायं 5 बजे श्री आत्मानन्द जैन सभा जम्मू, एस. एस. जैन सभा जम्मू के असंख्य जैन भाई बहनों ने मिलकर रथ का स्वागत किया। 35 कारें तथा 20 स्कूटर सवारों के भारी काफिले ने महाराजों के महाराजा गुरु वल्लभ के रथ की अगुवाई की। दोनों
श्रीसंघों के गणमान्य व्यक्तियों ने गुरु वल्लभ को माल्यार्पण किया बैंड बाजे के साथ पूरे जोशखरोश से भव्य रथयात्रा जैन नगर स्थित उपाश्रय में पहुंची। रात्रि को 8 बजे भजन संध्या में राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री भगतराम शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर
सम्मिलित हुई। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री अशोक शर्मा विधायक, श्री प्रमोद जैन कमिश्नर ट्रासपोर्ट, श्री राकेश सागर जैन C.J.M. ने गुरु महिमा के गुणगान को साक्षात् किया, जैन युवक मण्डल द्वारा भावभरे भजन कीर्तन ने समां बांध दिया।
86
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org