________________
पटियाला में रथ यात्रा का वन्दन अभिनन्दन
दिनांक 15 फरवरी 2004 प्रातः 10:30 बजे पटियाला नगर में रथयात्रा का भव्य प्रवेश हुआ। शेरां वाला चौंक पर श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान श्री नरेन्द्र कुमार जैन की अगुवाई में गणमान्य व्यक्तियों ने गुरु प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बैंड-बाजों के साथ पूरे नगर में भव्य
शोभायात्रा निकाली गई पूरे रास्ते गुरुभक्त गुरु वल्लभ की प्रतिमा को निहारते हुए अपने को धन्य मान रहे थे। एस.ए.एन. जैन उपाश्रय पटियाला पर रथयात्रा का विश्राम हुआ।
'अम्बाला में रथ यात्रा का अपूर्व स्वागत
दिनांक 15 फरवरी 2004 ; बाद दोपहर 1 बजे गुरु इन्द्र समाधि मन्दिर से भव्य रथयात्रा का शुभारम्भ हुआ। बैंड-बाजे, घोड़े, श्री आत्मानन्द जैन सीनियर सैकण्डरी स्कूल, श्री आत्मानन्द जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, श्री एस.ए. जैन शिशु निकेतन हाई स्कूल एवम् श्री एस.ए. जैन सीनियर मॉडल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गुरु वल्लभ की आन-बान और शान में नगर के विभिन्न रास्तों से होते हुए
गगनभेदी जयकारों से आकाश मण्डल को गुंजाएमान कर दिया। अम्बाला श्रीसंघ के सदस्यों ने गुरु प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वारने किए। जैन नगर स्थित श्री मन्दिर जी पर रथयात्रा का विश्राम हुआ। रात्रि कीर्तन में भावभरे भजनों से गुरु महिमा का गुणगान किया गया। आरती का लाभ श्री विजय कुमार अरविन्द कुमार जी द्वारा लिया गया।
अम्बाला कैंट दिनांक 16 फरवरी 2004 प्रातः 7:15 पर अम्बाला कैंट में बैंड-बाजे के साथ रथयात्रा का भव्य प्रवेश हुआ। नगर के प्रमुख रास्तों से गुजरती हुई रथयात्रा में गुरुभक्त गुरु महिमा के जयकारे लगाते हुए, गुरुगुण गाते हुए अपने गुरु के रथ को ले जा रहे थे। गुरु प्रतिमा पर प्रमुख
व्यक्तियों ने माल्यार्पण किया।
151
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
91
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org