________________
ममध्यरथयात्रा
रथ यात्रा के पीछे Black Cat Commando का दस्ता चल रहा था। जैन स्कूल में धर्मसभा का आयोजन किया गया। केन्द्रीय मन्त्री श्री सुखदेव सिंह ढींडसा की सुपुत्री परमिन्द्र सिंह ढींडसा धर्मसभा में मुख्य
अतिथि थी। श्री नुसरत अली खां भूतपूर्व विधायक ने भी सभा में शिरकत की। तेरापंथ समुदाय की साध्वी महिमा श्री ने गुरु वल्लभ के जीवन पर प्रकाश डाला। परमिन्द्र सिंह ढींडसा एवम् श्री नुसरत अली खां ने गुरुदेव के प्रति अपनी श्रद्धांजली प्रस्तुत की। स्कूली बच्चों ने भांगड़ा, गिद्दा प्रस्तुत करते हुए समारोह में चार चांद लगा दिए।
सुनाम में
दिनांक 14 फरवरी 2004, प्रातः 10:15 बजे रथयात्रा का मालेरकोटला में आगमन हुआ, कार-स्कूटर सवार के काफिले के साथ रथ का भव्य प्रवेश हुआ। मालेरकोटला वासियों ने अपने आराध्य गुरु वल्लभ के रथ के स्वागत में अत्यंत उत्साह का परिचय दिया। स्थान-स्थान पर पुष्प-वृष्टि की गई। बैंड-बाजों के साथ रथयात्रा एस.ए. जैन स्कूल पहुंची, जहां पर गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रथ यात्रा के पीछे Black Cat Commando का दस्ता चल रहा था। जैन स्कूल में धर्मसभा का आयोजन किया गया। केन्द्रीय मन्त्री श्री सुखदेव सिंह ढींडसा की सुपुत्री परमिन्द्र सिंह ढींडसा धर्मसभा में मुख्य अतिथि थी। श्री नुसरत अली खां भूतपूर्व विधायक ने भी सभा में शिरकत की। तेरापंथ समुदाय की साध्वी महिमा श्री ने गुरु वल्लभ के जीवन पर प्रकाश डाला। परमिन्द्र सिंह ढींडसा एवम् श्री नुसरत अली खां ने गुरुदेव के प्रति अपनी श्रद्धांजली प्रस्तुत की। स्कूली बच्चों ने भांगड़ा, गिद्दा प्रस्तुत करते हुए समारोह में चार चांद लगा दिए।
सामाना में दिनांक 14 फरवरी 2004 सायं 6:30 पर रथ यात्रा का सामाना में अति आयोजन हुआ। गुरुभक्ति के इस कार्यक्रम में गुरुभक्तों ने अपने भाव भव्य प्रवेश हुआ। श्री आत्मानंद जैन सभा सामाना के प्रधान श्री शान्ति संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किए। श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान श्री कुमार जैन की अगुवाई में श्रीसंघ ने रथयात्रा का स्वागत किया। शान्ति कुमार जैन द्वारा रथ संचालक श्री शान्ति लाल जैन, ट्रस्ट के बैंड-बाजों के साथ सामाना श्रीसंघ ने
महामन्त्री श्री प्रवीण कुमार जैन श्री अपने आराध्य गुरु वल्लभ के रथ का
ओम प्रकाश जैन द्वारा श्री नीरज जैन भव्य स्वागत किया, श्री मन्दिर जी पर
का बहुमान किया गया। आरती के रथ यात्रा का विश्राम हुआ।
साथ भजन संध्या का समापन हुआ। रात्रि में भव्य भजन संध्या का
90
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org