________________
अमृतसर की अमृत सी
भूमि पर पावन स्वागत
बार-बार
जंडियाला नगर में रथयात्रा से पूर्व
इन्द्रदेव द्वारा अमूत-वृष्टि
दिनांक 9 फरवरी 20043; बाद 2:15 बजे श्री आत्मानंद जैन सभा अमृतसर के प्रधान श्री की अगुवाई में गुरु सोहन लाल समाधि स्थल पर रथ का पवन-पावन स्वागत किया गया। अमृतसर के मेयर श्री सुनील कुमार जत्ती ने श्रद्धापूर्वक गुरु वन्दना की। बैंड बाजे के साथ रथयात्रा सुल्तान विंड रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन मन्दिर पर पहुंची, मन्दिर जी के हॉल में गुरु प्रतिमा को विराजित किया गया। रात्रि 9:15 बजे भाव भरी भजन संध्या प्रारम्भ हुई। गुरु महिमा का भजनों द्वारा गुणगान किया गया।
दिनांक 9 फरवरी 2004 प्रातःकाल में रिमझिम वर्षा द्वारा नगर में इन्द्रदेव द्वारा रथयात्रा से पूर्व इन्द्रदेवता ने अमृत वृष्टि की, श्री आत्मानन्द जैन सभा जंडियाला के प्रधान श्री देवराज जैन की अगुवाई में पूरे श्रीसंघ ने तरनतारन बाईपास पर विजय वल्लभ रथ का पूर्ण उत्साह से स्वागत किया एस.ए. जैन हाई स्कूल के बच्चों ने बैण्ड की धुनों के साथ तथा महिलाओं द्वारा जयकारों के मध्य रथ की भव्य शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई। स्कूल के छात्रों ने डांडिया प्रस्तुत किया।
विजय वल्लभ भव
बोल उठा सारा संसार हे! महाराजाओ के सरताज दर्शन
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
85
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org