Book Title: Tattvagyan Pathmala 2
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 24
________________ Version 001: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates इसका उत्तर देते हुए गुरु कहते हैं कि हे भाई! ऐसा नहीं है। क्या मुक्तिमार्ग के पथिक जीवो का अवलंबन पुण्य-पाप रूप हैं ? अरे, उनका अवलंबन तो उनका ज्ञानानन्द स्वभावी प्रात्मा हैं, जो सदा विद्यमान हैं । कर्मो का अभाव तो आत्मानुभव एवं उसके अभ्यास से ही होता हैं। अतः उनके निरावलंबन होने का कोई प्रश्न ही नहीं हैं। मोह - राग-द्वेष रहित आत्मा में समाधि लगाना ही मुक्ति का कारण एवं मोक्ष का स्वरूप हैं, व्रतादि के विकल्प और जड़ की क्रिया तो पुद्गल की परछाई हैं । कहा भी हैं : करम सुभासुभ दोई, पद्गलपिंड विभाव मल । इन सौं मुकति न होइ, नहिं केवल पद पाइए।। ११।। शुभ और अशुभ ये दोनों कर्म मल हैं, पुद्गल पिंड हैं और प्रात्मिक विभाव हैं। इनसे केवलज्ञान एवं मोक्ष की प्राप्ति संभव नहीं है। शिष्य - कोऊ शिष्य कहै स्वामी ! प्रसुभक्रिया असुद्ध, सुभक्रिया सुद्ध तुम ग्रैसी कयौँ न वरनी। गुरु कहै जबलौं क्रिया के परिनाम रहें, तबलौं चपल उपयोग जोग धरनी।। थिरता न प्रावै तोलौं सुद्ध अनुभौ न होई, यातैं दोऊ क्रिया मोख - पंथ की कतरनी। बंधकी करैया दोऊ दुहू मैं न भली कोऊ, बाधक विचारि मैं निसिद्ध कीनी करनी ।। १२ ।। इतना सुनने पर कोई समझौतावादी शिष्य सलाह देता हुआ कहता है कि हे गुरुदेव ! आप शुभक्रिया शुद्ध और प्रशुभक्रिया अशुद्ध हैं ऐसा क्यों नहीं कहते हैं ? गुरु - उसको समझाते हुए गुरुदेव कहते हैं कि हे भाई! जब तक शुभाशुभ क्रिया के परिणाम रहते हैं तब तक योग ( मन, वचन, काय ) और उपयोग ( ज्ञान - दर्शन ) में चंचलता बनी रहती हैं । जब तक योग और उपयोग में २२ Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76