________________
जिस दिन ज्यूलियस सीजर मारा गया, उस दिनकी पहली रात्रिको उसकी स्त्री केलीयरानियांको स्वप्न हुआ कि उसके प्रतिको शत्रु मार रहे हैं। इसलिए दूसरे दिन सबेरे उठकर उस ने अपने पति ज्यूलियस-सीजरसे विनीतभावसे प्राग्रहपूर्वक प्रार्थनाकी कि वह उस दिन सीनेट न जाय। किन्तु ज्यूलियस सीजरने इसे केवल ढोंग समझकर अपनी पत्नीका कहना न माना और वह मारा गया।
एक प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिकने स्वप्नोंमें पूर्वसूचना सम्बन्धी अपनी पुस्तकमें एक उदाहरण देते हुए लिखो है कि एक नवयुवतीने एक दिन स्वप्न देखा कि उसका चाचा सड़कके किनारे मरा हुप्रा पड़ा है। बाद में उसका शव एक गाड़ीमें लाया गया है पौर दो व्यक्ति उसे दुतल्लेपर ले जा रहे हैं। यह स्वप्न उस युवतीने दो वर्ष के अन्तरसे दो बार देखा । दूसरी बार वही स्वप्न देखनेपर नवयुवतीने अपने चाचासे घुड़सवारी छोड़ देनेका प्राग्रह किया। अन्तमें एक दिन नवयुवतीका चाचा सड़कके किनारे मरा पाया गया। यही नहीं स्वप्न में देखेगये दृश्यके समान ही दो व्यक्ति उसके चाचाको गाड़ी में रखकर घर लाये और दुतल्ले पर ले गये । इसप्रकार पूर्वसूचनाका स्वप्न अमरीकाके राष्ट्रपति मिस्टर अब्राहिम लिंकनको दिखाई दिया। १४ अप्रैल १८६५ को अमरीकाके राष्ट्रपति श्रीअब्राहिम लिंकनने उच्च सरकारी पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाकर कहा कि उन्हें कोई महत्त्वपूर्ण सूचना अवश्य ही सुनने को मिलेगी। मिस्टर लिंकनने बतलाया कि उन्होंने एक स्वप्न देखा है कि यह एक ऐसी नावमें बैठे हैं जो पतवार हीन है। कहा जाता है कि इस स्वप्नकी बात बताने के लगभग पांच घन्टे बाद ही एक व्यक्ति के द्वारा बंदूकसे उनकी हत्या हो गई।