Book Title: Swapna Sara Samucchay
Author(s): Durgaprasad Jain
Publisher: Sutragam Prakashak Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 38
________________ ३३ १७ – १ – इन वश महास्वप्नोंका फल - श्रमरणभगवान् महावीरने स्वप्न में जिस भयकर और तेजस्वी रूपवाले ताड जैसे लम्बे पिशाच को हराया था ( उसके फलस्वरूप ) श्रमरण भगवान् महावीर ने मोहनीय कर्म को समूल नष्ट किया । भगवान् महावीर शुक्लध्यानको पाकर २- श्रमरण विचरे । ३ – विचित्र स्वसमय और परसमयके ( नाना विचार युक्त) द्वादशांग गरिपिटकका वर्णन किया, प्रतिपादन किया, दर्शाया, निदर्शन कराया, उपदर्शन कराया, ( आचरण शास्त्रसे दृष्टिवाद तक ) ४ - ज्ञातपुत्र महावीरने दो प्रकारका धर्म (गृहस्थधर्मं मौर मुनिधर्म ) कहा । ५ – साधु, साध्वी, श्रावक और श्राविका रूप चतुर्विध संघ कायम किया । ६ – भुवनवासी, वानव्यन्तर, ज्योतिषिक मोर वैमानिक देवोंको प्रतिबोध दिया । ७ – इस तरुण तपस्वी श्रमरणने श्रनादि अनन्त संसाररूप वनको पार किया । ८- भगवान् महावीरको अनन्त, अनुत्तर, निरावरण, निर्व्याघात, समग्र, श्रौर परिपूर्ण केवलज्ञान- केवलदर्शन प्राप्त हुआ । ६ - भगवान् की देवलोक, मनुष्यलोक और प्रसुरलोक में 'यह श्रमण भगवान् महावीर हैं,' ऐसी उदारकीर्ति, स्तुति, सन्मान और यश व्याप्त हुआ । १० - भगवान्ने केवली होकर देव मनुष्य और असुरोंकी परिषद् में धर्मका यथार्थ स्वरूप कहा ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100