Book Title: Swapna Sara Samucchay
Author(s): Durgaprasad Jain
Publisher: Sutragam Prakashak Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 77
________________ १४ स्वप्नसारसमुच्चय भावार्थ-खरगोश से धनहानि, मनमें बेचैनी, पद पर पर शत्रों का जोर और शोक सन्ताप है ॥४०॥ Dream -- Hare. Effect-Loss of wealth, uneasiness of mind enemies every where, grief and troubles. कलहं च भवेन्नित्यं, विघ्नानां च विवर्धनम् । मतिहानिमवाप्नोति, नारदरूपदर्शनात् ॥४१॥ भावार्थ-नारदा स्वभावका मनुष्य से किसीसे लड़ाई, विघ्नपरम्परा, और बुद्धि में बिगाड उत्पन्न है ॥४१॥ Dream-Man having Narad's temperament. Effect-quarrel, fight, bloodshed, perversion of intellect. स्त्रीलाभं शास्त्रालाभं च, धनधान्यं तथैव च । शीघ्रमेव भवेत्कार्य, पीतच्छत्रनिदर्शनात् ॥४२॥ . भावार्थ-सुनहरी छत्र से स्त्री, शास्त्र और धन धान्य प्राप्ति तथा प्रारंभ किया गया कार्य शीघ्र पूरा "है ॥४२॥ Dream-Golden Umbrella. Effect-Gain of mate, religious literature, wealth and property, immediate success in the work commenced. राजाप्रजामहाक्रान्तिर्गन्धमाल्यविलेपनम् । वस्त्रालंकारसौभाग्यं नपशोभानुदर्शनात् ॥४३॥ भावार्थ-राजशोभा 'से, राजा-प्रजामें महाक्रान्ति, गंधमाला-विलेपन, अच्छे कपड़े, आभूषण और सौभाग्य है ।।४३।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100