Book Title: Swapna Sara Samucchay
Author(s): Durgaprasad Jain
Publisher: Sutragam Prakashak Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 76
________________ स्वप्नसारसमुच्चय पौरुषं वर्धते नित्यं, लक्ष्मीस्तिष्ठति सर्वदा। कार्यसिद्धिमवाप्नोति, क्षपरणस्वप्नदर्शनात् ॥३८॥ बधबन्धमवाप्नोति, अर्थहानिस्तु निश्चितम् । लभतेऽपयशो पुंसां, क्षपरणस्वप्नदर्शनात् ॥३८॥ इति पाठान्तरम् भावार्थ-क्षपणक' से पुरुषार्थ बढ़ता है, टिकाऊ लक्ष्मी होती है, और मन चाहे कार्य ठीक होते हैं ॥३८॥ किसीका मत है कि बध-बंधन की आपत्ति भोगनी पड़ती है, धन हानि अपयश है ॥३८॥ Dream-naked, nude. Effect-Increase in human endeavours last. ing wealth, desired aims, fulfilled. Some however interpret-slaughter, imprisonment, loss of wealth, and disgrace. पौरुषं वर्धते नित्यं, लक्ष्मीस्तु प्रविवर्धते । कार्यसिद्धिमवाप्नोति, रामलक्ष्मणदर्शनात् ॥३६॥ भावार्थ-रामलक्ष्मण से पुरुषार्थमें मन लगता है, उत्तरोत्तर लक्ष्मी बढ़ती है, बिगड़ा कार्य बनता है ।।३।। Dream-Rama Lakshman Effect-Aptitude to work. Increase in wealth, success in spoiled work अर्थनाशं मनस्तापं, तथा वैरिसमागमः । शोकसन्तापसम्प्राप्तिः शसकस्वप्नदर्शनात् ॥४०॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100