Book Title: Swapna Sara Samucchay
Author(s): Durgaprasad Jain
Publisher: Sutragam Prakashak Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 61
________________ (२) कल्पवृक्षका तना टूटना-अबसे आगे कोई राजा जिनमुद्रा धारक-मुनि होकर संयमवान् न निमटेगा। (३) बहुत छेदवाला महाचन्द्रमण्डल-वीतरागके मतमें अनेक मतान्तर होंगे। संसार बहुरंगी-बहुमनमत होगा। (४) बारहफनका साँप-एक. भयंक र बारह बरसका अकाल पड़ेगा। .. (५) देवताओं के विमान का वापस लौटना-पंचमकाल कलियुगमें भू लोक पर देवता न आयँगे । विद्याधर और चरणमुनि भी न होंगे। ६) कुरडी पर कमल उगना-हीन जाति के लोग जिनमत धारण करेंगे । क्षत्रिय आदि उत्तम कुलसे प्रायः जिनमत उठ जायगा। (७) भूत-भूतनियोंका नाच-मनुष्य नीचजातिके देवों में अधिक विश्वास रखने लगेंगे। . (८) खद्योत-जुगनूकी चमक-जिन सूत्र के उपदेश करने वाले मिथ्यात्वी होंगे, और जिन धर्म भी कहीं-कहीं रहेगा। (8) जल रहित थोड़े जलसे युक्त सरोवर-जहां तीर्थंकर भगवान के पांच कल्याणक हुए हैं वहाँ जिनधर्म न रहेगा, कहीं दक्षिण में कुछ धर्म रहेगा। (१०) सोने के पात्रमें कुत्तेका खीर भोजन करना-ऊंचकी लक्ष्मीका उपभोग नीच लोग करेंगे । ऊचकी लक्ष्मी नीचके घर जायेगी । अर्थात् कुलीन पुरुषों को लक्ष्मी दुष्प्राप्य हो जायेगी। (११) ऊंचे हाथी पर बंदर बैठना--नीच कुलके उत्पन्न आदमी राज्य करेंगे । क्षत्रिय लोग राज्यभ्रष्ट हो जायेंगे।

Loading...

Page Navigation
1 ... 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100