________________
अनजान
देखिए'अजनबी। अनादर
देखिए'अपमानित। अनार
..' का फल देखना शुभ है। जिसप्रात:दिखलायीदे, वह दिन शुभ होता है। अनुबंध
किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना, देखना या पढ़ना किसी षड़यंत्र में फंस जाने का पूर्व संकेत है।
अपमानित . अपमानित होते देखना, किसी और का अपमान देखना, यश, सम्मान प्राप्त होने का संकेत है। अपराधी
स्वयं को अपराधी रूप में देखना या अन्य को, यश सम्मान मिलने की सूचना है। अपहरण
अपना या किसी अन्य का अपहरण देखना दीर्घायु होने का संकेत है।
अभ्रक _अभ्रक की पत्तियों का गिरना, उड़ना देखना या उनसे अपने को घिरा पाना किसी से संकटग्रस्त होने की संभावना है। परिवार के किसी सदस्य पर संकट आ सकता है । अभ्रक की बिंदी माथे पर लगाए किसी महिला को देखना घर में लक्ष्मी के आगमन का संकेत है।
__ 20
.
.