________________
रवि ____ देखिए 'सूर्य । रसोई
- घर में बैठकर खाना खाना शुभ, गंदा रसोईघर देखना शुभ / स्वच्छ चमकदार रसोई देखना किसी कारणवश अगले दिन भोजन भी प्राप्त न होने का लक्षण है। रस्सा | रस्सी
बनाना, बनते देखना संकट सूचक, किसी प्रकार से उपयोग में लाना सकंट निवारक ,झूलना, लटकना, कूदना प्रगति / लाभ का सूचक / रस्सी के सहारे ऊपर चढ़ना असफलता/हानि का संकेत है।
रहट
किसी भी रूप में चलते देखना अच्छी फसल / खेती में आमदनी अथवा भूमि संबंधी कार्यों से पर्याप्त लाभ । रांगा
देखना शुभ है।
राई
नमक राई से नजर उतारना, देखना घर का संकट दारिद्रय, चिंता/परेशानी से मुक्ति का संकेत है । मसाले में राई पीसना या अन्य किसी प्रकार से उपयोग करना, देखना कार्य में बाधा, असफलता/उधार लेने की स्थिति का सूचक है। राक्षस
किसी भी रूप में कोई भी राक्षस देखनासंकट/बाधाओ, सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा पाना है। राख
देखना कार्य की निश्चित सफलता का सूचक है।
153