________________
रेंकना
गधे का रेंकना, देखना अत्यन्त शुभ फलदायक है। यह प्रत्येक कार्य में विजय / सफलता का सूचक है। रेडियो
किसी भी रूप में रेडियो देखना किसी पत्र/सूचना आने का संकेत है। रेत
गरम रेत स्पर्श करना, चलना शुभ, रेगिस्तान देखना धनसम्पदा में वृद्धि । उड़ती रेत देखना संकट/चिंता से छुटकारा, रेत का आँल में पड़ना सबसे शुभ फलदायक स्वप्न है । रेल
गाड़ी में यात्रा करना, यात्रा में बाधा, रुकावट या स्थगन/ रुकी रेल प्लेटफार्म पर देखना अतिथि आगमन का सूचक / रेल दुर्घटना देखना पदोन्नति/ कार्यसफलता और व्यापार लाभ का सूचक है । समय पर न पहुंचने के कारण रेल छूट जाना परीक्षा/ प्रतियोगिता / इंटरव्यू में निश्चित सफलता का संकेत / रेल में किसी को विदाई देना / विदाई देते देखना किसी घनिष्ठ मित्र या किसी पारिवारिक सदस्य से गहरे वैमनस्य का संकेत।
रोकड़ ___ उलटना पुलटना देखना आर्थिक हानि की संभावना।
रोग
रोग होना, देखना, रोगी के पास बैठना सुखद पारिवारिक वातावरण का संकेत है। किसी भी रोग से संबंधित स्वप्न देखने का यही फल है। रोजगार
की तलाश में भटकते देखना या भटकना पारिवारिक
155