________________
मस्तक सिकोड़ने पर चौखट के साथ साथ या बिना चौखट के शंख या तिलक जैसा आकार बन जाता तो यह अत्यन्त भाग्यशाली, यशस्वी होने का चिन्ह है ।
कान
बड़े कान वाला व्यक्ति भाग्यशाली माना गया है । वह प्रतिष्ठत नेता / महात्मा / सन्यासी / प्रचारक / वक्ता बनता है । जन्म में कोई एक कान कटा होना व्यक्ति को जीवन भर संघर्ष करने के लिए संकेत करता है। कान का ऊपरी भाग कटा होना अधिक अशुभ है।
नाक
लंबी सीधी तिलम के समान नाक वाला व्यक्ति हठी, जिद्दी और कठोर स्वभाव का होता है। अपनी जिद्द के लिये वह किसी भी सीमा तक जा सकता है।
छोटी नाक वाला सरल स्वभाव पर अत्यधिक सहनशील और कठोर परिश्रम करने वाला होता है।
चपटी छोटी नाक वाला निर्भय, परम्परा अनुशासन का पालन करने वाला होता है । बड़ों का आदर करना और सबसे मिलजुलकर रहना उसका जन्मजात स्वभाव होता है ।
आंखें
कंजी (बिल्ली) के समान आंखें धूर्तता, चालाकी की सूचक हैं। ऐसा व्यक्ति कभी भी कोई भी झटका दे सकता है । वह कंजूस और गहरा षडयंत्र करने में निपुण होता है ।
fit आंखें सरल शान्त स्वभाव, विनम्र और अपनी सीमा में रहने का संकेत है । ऐसी स्त्री दाम्पत्य जीवन को अत्यन्त सुखमय करती है । ऐसा व्यक्ति अपनी पत्नी के प्रतिपूर्ण रूप से वफादार होता है ।
181