________________
हरी आंखें अत्यन्त निर्मम हृदय की सूचक हैं । ऐसी आंखों वाले को अपराध / बुराकर्म किए बिना चैन नहीं मिलता है।
सफेद पनीली आंखें अत्यन्त मिलनसार, निष्कपट, भोले व्यक्ति की होती हैं। इन्हें बहुत आसानी से ठगा जा सकता है या चक्कर में फंसाया जा सकता है . होंठ
पतले गुलाबी होंठों वाली स्त्री अत्यन्त सुशील होती है। यही लक्षण पुरुष का भी है।
मोटे भद्दे होंठ कठोर, फूहड़ और दुष्ट स्वभाव के सूचक है।
जन्म से ऊपर का बीचों बीच कटा होंठ होने पर जीवन भर दुःख पाने का सूचक है । शारीरिक क्लेश न सही, पर मानसिक क्लेश से जीवन पर्यन्त ग्रसित रहते हैं। मस्सा
ऊपर के होंठ पर मस्सा हो तो व्यक्ति बड़ी कठिनाई से जीवन यापन कर पाता है। निचले होंठ पर मस्से का दाना हो तो किसी के सहयोग से ही वह सुख आनंद प्राप्त कर सकता है, पर जीवन का आखिरी समय अत्यन्त कष्ट से व्यतीत होता है ।
नासिका के अग्रभाग पर मस्से का होना व्यक्ति को चिड़चिड़ा और अभिमानी बनाता है । कान के सामने वाले भाग के मस्से (दाहिने कान का) व्यक्ति को कुशल व्यापारी बनाता है और (बायें कान का) अच्छा सम्माननीय उच्चपद पर आसीन कराता है । कान के पीछे (दाएं) वाला मस्सा अपराधी/खुराफाती बनाता है । बाएं कान के पीछे वाला व्यक्ति को विदेश यात्राएं कराता है।
माथे पर निकला मस्सा व्यक्ति को कड़े संघर्ष और परिश्रम के उपरान्त सुखी बनाता है।
एक ही स्थान पर एक से अधिक मस्से का कोई फल नहीं होता
182