________________ A.H.W. SADHNA SERIES स्वप्न सुप्त अन्तर्मन की अनिवार्य क्रियाएं हैं। प्रायः यह आगम-सूचक होती है। इसी कारण ज्योतिषशास्त्र में इनका भी महत्व है। फ्रायड, युंग जैसे मनः शास्त्रियों ने भी सपनों की महता स्वीकार की है। इस पुस्तक में सभी स्वप्नों का विश्लेषण और उनका फल वर्णित है। सैंकड़ों ज्योतिष ग्रंथों के आधार पर सपनों का विश्लेषण करने वाला एक सम्पूर्ण कोश। पंडित राकेश शास्त्री साधना पाकेट बुक्स