________________
बड़े बाल वाली महिला सरल स्वभाव की, आसानी से बहक जाने वाली, नरम भावुक, वफादार होती है । उसका व्यवहार सुशील होता है। ऐसे ही बाल पर खूब लंबे कमर तक आने वाली महिला में यह सब गुण होते ही हैं, पर वह ज्यादा चूस्त, चालाक न बहकने वाली. सोच समझकर कोई कार्य करने वाली होती है।
धुंघराले बालों वाली महिला अत्यन्त बातूनी, चटोरी तथा हमेशा बनाव श्रृंगार करने में पटु, घर में कम रहने वाली होती है । व्यर्थ का अनावश्यक खर्च करना उसका स्वभाव होता है |
भवें
गहरी काली धनुषाकार भवें अच्छे भाग्य का लक्षण है । अगर भवें नासिका सिर पर आकर एक दूसरे का स्पर्श करती हैं, तो पुरुष / स्त्री का स्वभाव कठोर तथा झगडालू प्रकृति का होता है । पतली बारीक लंबी भवों वाली स्त्री अत्यन्त सुशील और शान्त स्वभाव की होती हैं। मस्तक
मस्तक सिकोड़ने पर रेखाएं पड़ती हैं । सीधी रेखाओ का फल इस प्रकार बतलाया गया है।
दो रेखाएं - भाग्यवान, सुखी जीवन । तीन रेखाएं - भाग्यवान पर अल्प सुख । चार रेखाएं - दरिद्र, सदा संकट ग्रस्त ।
टूटीफूटी रेखाएं होने पर, जीवन की गाड़ी किसी प्रकार खींचकर चलाने का संकेत मात्र है । मस्तक सिकोड़ने पर यदि दरवाजे की चौखट सी बनती हैं , तो व्यक्ति अपने बल पर अपने जीवन का निर्माण करता है। यश, समृद्धि प्राप्त करता है । उसका प्रारंभिक जीवन अत्यन्त संघर्षपूर्ण होता है और अंतिम समय सुखपूर्वक बीतता है।
180