________________
शरीर चिन्ह - स्वप्नों के समान ही शरीर चिन्ह के भी अपने फल होते हैं और यह चिन्ह मनुष्य विशेष के भविष्य और उसकी जीवन शैली के परिचायक होते हैं । इनका शुभाशुभ फल पूर्ण वयस्क हो जाने पर ही मिलता है। उस समय तक यह सभी चिन्ह परिपक्व और स्थायी हो जाते हैं । अतएव पूर्व वयस्का, वालों के लिये ही इनका फल बतलाया गया है। यह संकलन विभिन्न शास्त्रीय ग्रंथों के आधार पर प्रस्तुत किया जा रहा है । शिख से नख तक का फल इस प्रकार संकलित है - बाल
साधारण न ज्यादा मोटे न पतले बाल, गहरे चमकीले रंग के व्यक्ति के सीधे सादे होने का प्रमाण है । ऐसा व्यक्ति अत्यन्त भावुक, हृदय का नरम और सुशील होता है। __मोटे और कठोर बालों वाला व्यक्ति स्वार्थी, बातूनी और अत्यन्त चालाक होता है । अपना काम निकालने में अत्यन्त चतुर तथा उपकार करने वाले का भी शत्रु बन जाता है। .
धुंघराले बालों वाला व्यक्ति रहस्यमय जटिल होता है । उसे समझ पाना सरल नहीं होता है। कुछ कुछ रहस्य वह सबसे छिपाये रखता है । बाहर से भोला पर वास्तव में अत्यन्त शरीर होता है। _ इधर की उधर लगाने में अत्यन्त कुशल रहता है । 'आग लगाकर जमालो दूर खड़ी !' वाली कहावत उस पर पूर्ण रूप से घटित होती है। स्वभाव से अत्यन्त शौकीन, रंगीन मिजाज होता
साधारण न ज्यादा मोटे न पतले पर केवल कंधों या उससे थोड़े
179