________________
लोमड़ी
किसी भी रूप में देखना किसी के द्वारा विश्वासघात किये जाने का संकेत है। लोहा
लोहे की कोई भी काली वस्तु देखना कार्य बनने, भाग्य प्रबल होने का संकेत है। लौ/लपट
आग की लौ/लपट देखना पारिवारिक विवाद की शांति का संकेत है । दीपक की लौ देखना मित्रों का सहयोग / समर्थन करने की सूचना और दीपक की लौ का बुझना देखना या बुझाया जाना पारिवार में नये शिशु के आगमन का संकेत है। ___ आग की लौ / लपट में झुलसना कष्टों, चिंता, समस्याओं से मुक्ति का संकेत है।
वंदनवार
देखना, लगाना, स्पर्श करना परिवार में सामूहिक आयोजन करने /होने का सूचक है।
केवल आम के पत्तों की वंदनवार देखना परिवार में किसी शुभ , कार्य के आयोजन का संकेत है।
वंशज ___ स्वप्न में अपने किसी भी वंशज को देखना शुभ लक्षण
.
159