________________
विमान/वायुयान
देखना, वायुयान में यात्रा करना यात्रा में बाधा, रुकावट का संकेत है। वाद/विवाद
किसी से भी वाद-विवाद होना, होते देखना गहरी मैत्री का प्रतीक है।
विष
देखना, पान करना, पान करते देखना या विष पीड़ित होना, देखना, विष से मरना, मरा देखना सुखद सम्पन्न जीवन का संकेत है। विस्फोट
किसी भी वस्तु का विस्फोट होते देखना, सुनना, करना, अनायास उन्नति प्राप्त करना है। वीणा
वादन करना, स्पर्श करना, देखना, सुनना, दुःखी होने के समय का संकेत है। वीर्य
किसी भी रूप में वीर्य देखना, महसूस करना समाज में अपयश फैलने का संकेत है।
वृद्ध
देखिए 'बड्डा, बुड़िया। वृवादश्चिक
देखिए 'बिच्छू।
वृषण
देखिए 'सांड'
164