________________
रंडी
____देखिए 'वेश्या'। रंडुआ
देखिए 'विधुर। रक्षा
स्वप्न में किसी की रक्षा करना सब प्रकार से सुख पाने का संकेत है। किसी महिला की रक्षा करने का दृश्य देखना तो और भी शुभ है। रक्षाबंधन
किसी भी रूप में देखनापरिवार के सहयोग से कार्य व्यापार योजना आदि में चारों तरफ से सफलता प्राप्त करने की सूचना है। वैसे यह स्वप्न भी स्वप्न शास्त्र में अत्यन्त दुर्लभ माना गया
रखैल
देखना गृहकलह, संतान कष्ट का सूचक है। रजत
चांदी की वस्तु देखना कफ की बीमारी होने, खांसी/दमा हृदयरोग का सूचक है। रजाई
___ ओढ़ना शुभ, ओढ़े देखना शुभ । रजाई लपेटना रोग व्याधि से मुक्ति / नयी बनवाना स्थान परिवर्तन का संकेत /बंधी पीठ पर सिर पर डालकर ले जाना लंबी यात्रा का संयोग । फटी पुरानी रजाई देखना प्रयोग करना उधेड़ना शुभ कार्य के लिए कहीं से निमंत्रण मिलने की संभावना का सूचक है। रजू
देखिए 'रस्सी।
151