________________
भाला
लेकर चलना, देखना शत्रु पर विजय की सूचना है। किसी पर भाला चलाना /मारना अपमानित होने का संकेत है। भाले से मार खाना शुभ है। धनसम्पदा प्राप्त करने का लक्षण है। भाले के खेल का प्रदर्शन करना या देखना किसी संकट की सूचना
भालू
सफेद भालू देखना अशुभ और काला देखना शुभ है। भालू पर बैठना भयंकर रूप से बीमार पड़ना है । भालू का नाच देखना परिवार में गृहकलह का सूचक है। भाषण
देना, सुनना किसी से वादविवाद होने का सूचक है। भास्कर
देखिए 'सूर्य'। भिंडी
खाना, देखना, आलस्य थकावट से पीड़ित होने का लक्षण है। भिक्षा
देखिए 'भिखारी। भिक्षुक
देखिए भिखारी। भिश्ती
देखना सुख शान्ति का सूचक है। भीख
मांगना, भीख मांगते देखना पारिवारिक सम्पत्ति की वृद्धि का सूचक है।
137