________________
पंसारी
की दुकान देखना, सामान लेना या बेचना पारिवारिक सम्पत्ति में बढ़ोतरी का लक्षण है। पकवान
___ खाना, बनाना, देखना दुःख पाने की सूचना है। पक्षघात
से पीड़ित होना या किसी को देखना शारीरिक व्याधियों से छुटकारा पाना है।
पगड़ी
___ बांधना/खोलना/देखना परिवार में किसी वयोवृद्ध सज्जन के आगमन की सूचक है। पगहा
किसी जानवर का पगहा पकड़ना, टूटना परिवार में चल सम्पत्ति आने की सूचना है। परिवार से गया कोई भी सदस्य भी अचानक वापिस आ सकता है। पठान
को देखना, बात करना शत्रु पर विजय की सूचना है। पढ़ना
कुछ पढ़ना या पढ़ाना अथवा किसी को पढ़ाते देखना शुभ है । अगले दिन बुद्धि की प्रशंसा मिलने का योग बनता है। पतंग
उड़ाना, उड़ते देखना यात्रा पर जाने का योग बनता है। पतंग काटना या कटी पतंग देखना धनप्राप्ति का संकेत है। चारुदत्त के 'समुद्रशास्त्र के अनुसार आकाश में बिना सहारे कुछ भी नीचे आते देखना बिना प्रयास के अचानक धन लाभ संभावित है।
112