________________
मुर्गा/मुर्गी / बकरा/बकरी भैंस की बलि चढ़ते देखना या करना शुभ लक्षण है। बवंडर
देखिए 'बबूला बांस
किसी भी रूप में देखना उन्नति पाने का लक्षण है। बांह
. पकड़कर चलना, मरोड़ना अपने से बड़े की डांट-फटकार सुनने का लक्षण है। कटी/रक्त रंजित बांह देखना भाई/बहिन/ माता/पिता पर संकट आने का लक्षण है। शरीर से अलग हो गयी बांह देखना शत्रु पर विजय की सूचना है। बागीचा
देखिए 'फूल' बाघ
किसी भी रूप में बाघ देखना शत्रु पर विजय प्राप्त करने का संकेत है।
बाज - स्वप्न में बाज किसी भी रूप में देखना शारीरिक आघात पाने की संभावना का सूचक है। बाजीगर
मदारी देखना, मदारी का खेल देखना, बाजीगरी देखना किसी तिकड़म या षडयंत्र का शिकार होने की सूचना है।
बाजू
देखिए'बांह वाटिका
देखिए फूल
126