________________
. बाढ़
बाढ़ देखना, बाढ़ में घिर जाना, सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति की प्राप्ति है । शत्रुता, वादविवाद, गृह कलह, पारिवारिक वैमनस्य सब कुछ समाप्त होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनने की अग्रिम सूचना है। ____ बाढ़ में बहते आदमियों को देखना या बचाना शत्रु प्रबलता, वादविवाद तीव्रता, गृहकलह और वैमनस्य वृद्धि का संकेत है।
बाढ़ में नाव पर बैठना, नाव चलाना या बाढ़ के पानी में तैरना कार्य /व्यापार में सफलता पाने की सूचना है।
बाढ़ में गिरते घरों को देखना, लोगों को डूबते, शोर करते देखना, सुनना लंबी यात्रा का योग बनने का सूचक है। बाण
चलाना, चलते देखना, स्पर्श करना हानि /असफलता का सूचक है। बादल
बरसते बादल देखना, भीगना पारिवारिक सुख की प्राप्ति । काले बादल देखना शुभ । बिजली बादल देखना अशुभ । सफेद, कपसीले बादल उड़ते देखना संकट का सूचक है। बादलों के बीच से आना, स्पर्श करना बादलों का, धनप्राप्ति का लक्षण है। बादशाह
देखिए 'राजा' बादाम/बादामी
किसी भी रूप में देखना अस्वस्थ्य होने की सूचना है। बादामी रंग को देखना भी अशुभ है। बावरची
बावरची को देखना, बावरची से लेकर खाना खाना
127