________________
बाली
बाली, बालियां, किसी भी रूप में देखना शुभ, सुखद और लाभ का प्रतीक हैं।
बालू
देखिए'रेत। बाल्टी
भरी बाल्टी देखना शुभ/खाली देखना अशुभ है। बावड़ी
देखिए 'कूप। बाहुपाश
देखिए'आलिंगन।
बिंदी
माथे पर काली बिंदी देखना शुभ / अन्य रंग की देखना अशुभ/ खाली बिंदी देखना अत्यन्त अशुभ है ।
बिच्छू • मटमैले/काले रंग के बिच्छू को देखना शुभ / धन लाभ का लक्षण है। सफेद बिच्छू देखना अशुभ है।
बिच्छू का पैर में डंक मारना यात्रा में रुकावट, हानि, अपयश का सूचक है। हाथ पर डंक मारना शत्रु पर विजय की सूचना /डंक मारने पर रोना तड़फना, छटपटाना कष्टों से मुक्ति का संकेत है।
बिच्छुओं को पंक्तिबद्ध देखना अनायास धन प्राप्ति और एक दूसरे पर बिलबिलाते देखना धन हानि का लक्षण है। ____ काले सफेद बिच्छू एक साथ देखना पारिवारिक कलह / . विवाद का संकेत है। बिजली आकाश में बिजली का चमकना देखना शुभ समाचार
129