________________
फटे पुराने, चीथड़ हो गये बिस्तर को किसी भी रूप में देखने का फल, चल-अचल सम्पत्ति का प्राप्त होना बतलाया गया है। बीज
किसी भी प्रकार का बीज देखना संतान प्राप्ति का योग बनना है। बीजक
किसी भी प्रकार का बीजक पढ़ना, लिखना, देखना धनलाभ, मान सम्मान के प्रतीक का सूचक है। बीडी
देखिए'धुआं बीन
. बीन की आवाज सुनना, देखना बीमार पड़ने का सूचक है। बीन सांप एक साथ देखना पारिवारिक कलह का सूचक है। स्वयं बीन बजाना और सांप का एक साथ देखना शुभ है। बीर बहूटी
ललकीड़ा देखना शुभ है। अनायास धन लाभ का संकेत है। बुखार
स्वयं को या किसी अन्य को बुखार से पीड़ित देखना परिवार में पूर्ण सुख शांति और सौहार्द का संकेत है । बुखार से पीड़ित होने पर दवा पीना/पिलाना अतिरिक्त आय या लाभप्राप्ति का लक्षण है। बुड्डा/बुढ़िया
लड़खड़ाता बूढ़ा आदमी देखना शुभ है । लाठी लेकर चलते देखना और भी शुभ है।
131